Bihari status ( बिहारी स्टेटस ) Bihari Attitude status

लोगों का यह मानना है कि बिहार के लोग या बिहार के स्थायी निवासी बहुत ही मेधावी और मेहनती होते हैं। वह अपने दम पर कोई भी काम कर सकते हैं तथा स्वाभिमानी होते हैं। प्राचीन काल से विश्व का गौरव कहे जाने वाले बिहार में वर्तमान साक्षरता दर बहुत कम है लेकिन परिस्थितियाँ बदल रही है और साक्षरता बढ़ रही है। बिहार के युवा पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं। देश भर की सरकारी नौकरियों में चयनित होकर युवा बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान में पूरा भारत बिहार की प्रतिभा का लोहा मान रहा है। यहाँ की मिट्टी बहुत उपजाऊ है तथा कृषि यहाँ के लोगों की मुख्य जीविका है।
सन् 1936 और 2000 में ओडिशा और झारखण्ड के अलग हो जाने से बिहार ने कृषि के दम पर और अपने मेधा को लेकर उन्नति की है। IIT और UPSC जैसे कठिन परीक्षा में लगभग हर बार बिहार के प्रतिभागी अव्वल होते हैं। इनकी बढ़ती निष्ठा और गौरवशाली इतिहास बिहार को एक बार फिर से अनोखा और विकसित बनाएगा ।
इसीलिए हमनें इस Post में Best Bihari status का Collection किया है, वो भी अपनी मातृ भाषा हिन्दी में।ये Bihari status सबसे Unique हैं। ऐसे Bihari Attitude status आपको दुसरी किसी भी Website पर नही मिलेंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको ये Bihari status पसन्द आयेंगे।
Bihari status. Bihari Attitude status. Bihari status in Hindi. Bihari sad status. Bihari status for whatsapp. Bihari whatsapp status. Bihari Attitude status in Hindi. Bihari status for facebook.

Bihari Status

बिहारी नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का

बेबी बिहारी date पर नहीं,
तारीखों पे जाते हैं ।।

तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल
हम बिहारी हैं बेटा ये मत भुल

बिहारी बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं..

बिहारी वो हस्ती है
जिसकी HOBBY सिर्फ मौज मस्ती हैं।

Bihari status in Hindi

नेताओ की तिज़ोरी भर चुकी,
आज होली तो कल दीवाली है।
मेरे बिहार की बस इतनी बदहाली है।
सड़को के गड्ढ़े आज भी खाली है।

bihari whatsapp status in hindi

मौर्य सा विस्तार हो।
मांझी का पहाड़ हो।।
चाणक्य सा बुद्धिकार हो।
यहीं तो अपना बिहार हो।।

bihari status

अशोक सा बौद्ध प्रचार हो।
नालंदा का शिक्षाकार हो।।
दिनकर सा शब्दधार हो।
यहीं तो अपना बिहार हो।।

desi bihari status in hindi

बिस्मिल्ला सा धुनकार हो।
जयप्रकाश की पुकार हो।।
गौरव गाथा का संसार हो।
यहीं तो अपना बिहार हो।।

Bihari Attitude status

तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है

attitude status for bihari

दुनिया टाइम के अनुसार चलती हैं,
और बिहारी अपणी ज़िद के अनुसार

bihari boy attitude status

बिहारी की यारी और शेर की सवारी,
नसीब वाले को मिलती है

bihari Attitude status in hindi

जिन कामा पै सरकारी बैन है,
बिहारी उन कामा का फैन है ।।

bihari attitude status hindi

ये आवाज नहीं बिहारी की दहाड़ है,
अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है।

Bihari status for whatsapp

जन्म मिला जिस मिट्टी पर
उस मिट्टी का आभारी हूँ।
स्वर्ग से सुंदर है बिहार मेरा
और मैं गर्वित बिहारी हूँ।।

बिहारी स्टेटस

अगर पहचानना हो बिहारी को ... 
तो उसे एक छोटी-सी सजा दो । 
हो जायेगा बेचैन गाँव लौटने को... 
बस उसे एक छठ-गीत सुना दो ।

Bihari status in Hindi

हम बिहारी 
शायद हम आपके समझ में ना आए 
पर हम वो हैं
जो डूबते सूरज को उतना ही मान देते हैं 
जितना की उगते सूरज को।
तो हमें गर्व है 
की हम बिहारी हैं ।

Bihari status

माना कि भाषा हमारी प्राचीन हैं 
हर जुबा के अधिन हैं 
क्या करे साहब......
भाषा ही हमारी कमसिन हैं.....
चलो मान लिया हम बेढंग हैं 
ये भी मानो हम अफसरो का रंग है 
कुछ कहते हैं हम अशुध्द है 
जानलो वो गया भी मै हूँ 
जहा पितृ भी शुध्द हैं 
हर किसी की जान हूँ 
अपनो का अधिकार हूँ 
सम्मान में कई हमेशा तैयार 
हा....
मैं वो ही बिहार हूँ।

bihari status hindi

हम बिहारी हैं, साहेब 
पाकिस्तानी नही 
अगर नौकरी करते हैं...
आपके शहर में, 
इसमें गलती हमारी नहीं...
गलियां देते हो बिहारी को, 
क्या ये देश हमारी नहीं...
आपकी माँ बहन कि इज़्ज़त हैं,तो 
क्या हमारी माँ बहन प्यारी नहीं...
कुसूर क्या हैं बताओ हमारी, 
चंद पैसों के लिए छोड़ देते हैं, 
अपना घर,अपना दुआरी...
बस कुछ लोगों के वजह से, 
देते हो गाली पुरे बिहार को, 
ये मत भूलो पहला राष्ट्पति दिया
हमने ही, इस भारत देश महान को...

Bihari sad status

मुस्कुरा जे छुपा लेला आपन आंसू
अपने हालत से ऊ गैरन के भी रुला देला

bihari status hindi

नजर चुरावे ल तु काहे भला
केहू अपने ही चीज़ चुरावे ला का

bihari boy attitude status

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते

bihari status hindi

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे..
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।

Bihari status for facebook

इश्क है ये या कोई रंगदारी है
कुछ भी कहो
बिहारियों की गिरफ्त बड़ी प्यारी है।।