Tejaji का जन्म राजस्थान के नागौर जिले में खरनाल गाँव में माघ शुक्ला, चौदस वार गुरुवार संवत ग्यारह सौ तीस, तदनुसार 29 जनवरी, 1074, को धुलिया गोत्र के जाट परिवार में हुआ था।
जन्म के समय Tejaji की आभा इतनी मजबूत थी कि उन्हें तेजा नाम दिया गया था।
उनके पिता चौधरी ताहरजी राजस्थान के नागौर जिले के खरनाल गाँव के मुखिया थे। तेजाजी के नाना का नाम दुलन सोढी (ज्याणी) था। उनकी माता का नाम रामकुंवरी था। Veer Tejaji का ननिहाल त्यौद गाँव (किशनगढ़) में था। तेजाजी का विवाह पेमल से हुआ था, जो झाँझर गोत्र के राय मल जाट की पुत्री थी।
वीर तेजा जी गौरक्षा के लिए जाने जाते हैं, और इनकी मृत्यु सांप के काटने पर हुई थी।
Veer Tejaji Status
सुबह लिखता हूं, शाम लिखता हूं
सबकुछ खुल-ए-आम लिखता हूं
वो कलम भी दीवानी हो जाती है
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं
दिल मे तेजल की चाहत
लबो पर तेजाजी का नाम
कोई माने या ना माने
मेरी ज़िंदगी वीर तेजाजी के नाम
जाट मिलेंगे कर्मा जैसी नारी में
जाट मिलेंगे तेजाजी कि बलिदानी में
जाट मिलेंगे सूरजमल कि कहानी में
जाट मिलेंगे बेनीवाल की रैली में
बेटों हूँ किसान को
उगाऊ चोखो धान
धरती म्हारी मावडी
तेजो म्हारो भगवान..
मोती सम ना उजला
चन्दन सम ना काठ
तेजा सम ना देवता
पल में करदे ठाठ
Veer Tejaji Photo
Veer Tejaji Wallpaper
Teja Dashmi Status
होले होले ही सही
मगर ये पैगाम आ रहे हैं
अपने भक्तों से मिलने तेजाजी आ रहे है
दुश्मन मेरे गुलाम है,
रिवाल्वर मेरी रानी है।
कमीनो का मैं बादशाह हूं,
बाकी तेजाजी की मेहरबानी है।।
जाट हू जाट ही रहुँगा
Hello - Hey नहीं
सीधा राम - राम ही कहुँगा
#जय_हो_तेजल_थारी
जब तक हमारे सर पर
ऊपर वाले की रहमत रहेगी
तेजाजी की कसम हर बंदे में
जाट नाम की दहशत रहेगी
आप सभी को तेजा दशमी की
हार्दिक शुभकामनाएं
सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज कि
जय हो